अनामिका भारती:लोहरदगा/कैरो:कैरो प्रखंड चुनावी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अनीस अहमद की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद लोहरदगा विधानसभा पर्यवेक्षक खुर्शीद हसन रूमी उपस्थित थें। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने एवं 8 नवंबर को लोहरदगा में राहुल गांधी की कार्यक्रम को लेकर रणनीति तय की गई। कैरो प्रखंड में सफलतापूर्वक चुनाव के लिए 40 लोगों का प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति साथ ही प्रत्येक पंचायत में प्रभारी एवं सह प्रभारी जिसमें गुड्डी पंचायत प्रभारी बुधवा उरांव ,सह प्रभारी जुबेर अंसारी, कैरो पंचायत प्रभारी शरद कुमार विद्यार्थी ,सह प्रभारी प्रवीण पांडे,रितेश सोनी, सढ़ाबे पंचायत प्रभारी विजय कुमार एक्का ,सह प्रभारी राम उरांव,मेघनाथ उरांव, हनहट पंचायत प्रभारी मुर्शीद आलम, सह प्रभारी राम मोहन उरांव,महेंद्र उरांव ,गजनी पंचायत प्रभारी नसीम अंसारी, सह प्रभारी रशीद अंसारी,ललित महतो, नरौली पंचायत प्रभारी समीरूद्दीन अंसारी, सह प्रभारी चरकू सरदार,धनपत उरांव,खुर्शीद अंसारी को बनाया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनीस अहमद ,बुधवा उरांव, जमील अंसारी ,समीरूद्दीन अंसारी ,नारायण उरांव, नसीम अंसारी, मुनीम अंसारी, देवदत्त प्रजापति ,ईश्वर दास बाखला ,कार्तिक महली, मोजाहिर अंसारी ,सफीक अंसारी ,जियाउल अंसारी ,एनुअल अंसारी आदि उपस्थित थें।
8 नवंबर को लोहरदगा में राहुल गांधी की कार्यक्रम को लेकर बनायी गयी रणनीति ।
RELATED ARTICLES