spot_img
Homeराजनिति24 को नामांकन करेंगी एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत।

24 को नामांकन करेंगी एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत।

ब्यूरो चीफ अनामिका भारती:लोहरदगा: लोहरदगा एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत अपरिहार्य कारणों से 22 अक्टूबर को नामांकन नहीं कर पायी ।अब यह नामांकन 24 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को 11:00 बजे दिन में आजसू बीजेपी एवं एल जी पी(आर) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया जाएगा। आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं एनडीए के घटक दलों के साथ विचार विमर्श के बाद इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार लोहरदगा फिर से अंगड़ाई ले रही है और परिवर्तन चाहती है। कार्यकर्ता कमर कसकर गांव-गांव तक जाएं ।आजसू निश्चित रूप से विजयी हो रही है, और प्रदेश मेंभी एनडीए की सरकार बन रही है ।आज ये समय की मांग है। राज्य का प्रत्येक व्यक्ति हताश है। यह सरकार सिर्फ ठगने का कार्य किया है। युवा नौकरी के लिए मारा मारा फिर रहा है। महिलाएं महंगाई से बेहाल हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। हर कोई अपने जगह परेशान है ।और इसका जिम्मेवार यह बेपरवाह सरकार है। इसलिए आजसू के कार्यकर्ताओं को सिर्फ क्षेत्र में जाने की आवश्यकता है। विजय निश्चित है ।सभा को संबोधित करते हुए नीरू शांति भगत ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड अलग राज्य के लिए बहुत से कुर्बानी दी है ।इनके कुर्बानियों के बल पर ही झारखंड अलग राज्य बना है, और जो राज्य या घर बनाता है वही उसको सजाना और संवारना भी जानता है। हम जीत कर जब आएंगे तो निश्चित रूप से लोहरदगा को सजाएंगे ,सवारेंगे और झारखंड को भी एक नई दशा और दिशा प्रदान करेंगे। सभी लोगों से आग्रह होगा 24 के नामांकन में हमारे साथ चलें इस चुनावी बिगुल के साथ क्षेत्र में लग जाए जीत के लिए कमर कस लें ,जीत निश्चित होगी और सरकार भी हमारी बनेगी। एक-एक कार्यकर्ता जो मेहनत आज तक किए हैं आगे हम उन कार्यकर्ताओं के लिए और क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करने की सोच कर रखे हैं । बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष हसन, अंसारी केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, रांची युवा आजसू नेता बंटी यादव, एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नजीर खान, केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, जिला मुख्य संयोजक कमलजीत सिंह, केंद्रीय सदस्य परमेश्वर भगत, जिला संयोजक बबलू महतो, जिला संयोजक सरस्वती देवी, राजेंद्र लोहार, कबीर अंसारी, विनोद उरांव, आकाश यादव, कलीम खान, अवधेश पाठक, परमेश्वर उरांव, मंजूर अंसारी, आयुष मेहता, नगर अध्यक्ष अशोक साहू, मुन्ना अग्रवाल, बुद्धेश्वर उरांव, युवा मोर्चा जिला संयोजक पवन प्रजापति, रामनंदन साहू ,अमानत अंसारी, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय उरांव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular