spot_img
Homeराजनितिबरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज सीओ मनोज कुमार ने आचार संहिता लगते...

बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज सीओ मनोज कुमार ने आचार संहिता लगते ही एक्शन में क्षेत्र में निरीक्षण कर सभी पार्टीयो से बैइनर झंडा उतराने के लिए दिए निर्देश

बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज और सीओ मनोज कुमार ने कहा की आचार संहिता 15.अक्टुबर से ही चुनाव आयोग के द्वारा लगा दिया गया है

अख्तर

बेतला – लातेहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के आदेश पर आचार संहिता लागू होते ही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज अंचलाधिकारी मनोज कुमार एस आई सतनारायण ओझा दल बल के साथ बरवाडीह कुटमू बेतला इन सभी क्षेत्रो में पहुंचकर सरकारी भवन गैर सरकारी भवन पर पाटी संगठन का बैनर झंडा लगा देखकर तत्काल सभी पाटी के नेताओं को जल्द हटाने का निर्देश दिया ।वहीं बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज और सीओ मनोज कुमार ने कहा की आचार संहिता 15.अक्टुबर से ही चुनाव आयोग के द्वारा लगा दिया गया है किसी तरह का आचार संहिता उल्लंघन नहीं करना है अगर कोई भी पाटी के नेता निजी घर में झंडा लगता है तो उसके लिए उस घर के मालिक से आदेश लेकर ही लगाए नहीं तो शिकायत मिलने पर कानुनी कार्रवाई किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular