spot_img
Homeराजनितिथमा चुनावी शोर ,डोर टू डोर जनता से संपर्क में जुटे प्रत्याशी।

थमा चुनावी शोर ,डोर टू डोर जनता से संपर्क में जुटे प्रत्याशी।

अनामिका भारती लोहरदगा : झारखंड विधानसभा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों मे सम्पन्न होना है। जिसके तहत प्रथम चरण का चुनाव 13 नवम्बर तथा द्वितीय चरण का चुनाव 20 नवम्बर को होना है। प्रथम चरण चुनाव 13 नवम्बर को कराना सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत राष्ट्रीय क्षेत्रीय एवं निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में ध्वनि यंत्रों के माध्यम से क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा था। लेकिन सोमवार शाम को ध्वनि यंत्र प्रचार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार थम गया।

वहीं सभी प्रत्याशी अब जनता को अपनी ओर लुभाने के लिये डोर टू डोर सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड पंचायत गांव के जनता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। साथ ही सभी प्रत्याशियों के समर्थक जीत का दवा कर रहे हैं। परंतु अब ऊँट किस करवट बैठता है ये तो जनता जनार्दन के ऊपर निर्भर करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular