सहजाद आलम
लातेहार तंजीम उलेमा अहल-ए-सुन्नत जिला लातेहार के नेतृत्व में लातेहार के उलेमा-ए-अहल-सुन्नत और बुद्धिजीवियों ने जिला कलेक्टर को भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और उनके सहाबा के खिलाफ अनाप शनाप , बोलने वाले यति नर्सिंगहानंद एवं राम गिरि महाराज पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है साथ ही पत्र में कहा गया है कि सदन में एक ऐसा कानून बनाया जाए जिस से तमाम धर्मो के महा पुरूषों के मान सम्मान की रक्षा हो सके और खिलाफ वर्जी करने वाले को सज़ा मिल सके। ज्ञात हो कि यति और गिरि के बयान से सभीभारतीय मुसलमानों समेत सम्पूर्ण विश्व के मुस्लिम समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंची है। और ये सभी चीजें सोशल नेटवर्क पर वायरल हो गई हैं, इस तथ्य के बावजूद कि मुसलमानों द्वारा बड़ी संख्या में एफआईआर दर्ज की गई हैं, कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।इसलिए भारत गणराज्य के राष्ट्रपति को इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी करना चाहिए,उपायुक्त लातेहार ने ज्ञापन स्वीकार किया और इसे भारत के राष्ट्रपति को भेजने का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपने वालों में मौलाना सफीयुल्लाह अमजदी मुफ्ती मुदस्सर आलम अमजदी, मुफ्ती मोहसिन आजम अमजदी, कारी इरफान रजा जियाई, कारी इदरीस रजा, जनाब आफताब आलम,जनाब अब्बास अली, जनाब फैज मुहम्मद खान, जनाब फरीद अहमद खान, जनाब हाजी जहीर अहमद साहब, जनाब गुलाम मुस्तफा साहब कमरुद्दीन खलीफा समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी कारी बरकतुल्लाह रिजवी सचिव एदारे शरिया ने दी।