अनामिका भारती।लोहरदगा:डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में 62 में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत आगामी 18 नवंबर 2024 को हिंडालको द्वारा संचालित बगडू हिल बॉक्साइट माइन्स में ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत गुमला, लोहरदगा एवं लातेहार जिले के विभिन्न वर्गों के ग्रुप ए 2ए, ए 2बी एवं ए4 श्रेणी के बॉक्साइट

एवं पत्थर माइंस के माइनिंग मेट, ब्लास्टर, एक्सकैवेटर ऑपरेटर, पेलोडर ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन एवं फर्स्ट एड वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। कुल लगभग 100 प्रतिभागी अपने तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। खान सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में चयनित एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी हिंडालको खान प्रभाग के सेफ्टी हेड अजय कुमार पांडे ने दी।

