रामदयाल यादव गारू /लातेहार गारू थाना क्षेत्र के बेसनाखड़ा गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को गारू अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी पारस मनी ने संयुक्त छापेमारी कर जब्त किया। यह ट्रैक्टर बिना नंबर का था और अवैध रूप से बालू लेकर गारू की ओर आ रहा था। सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर विजय प्रसाद का बताया जा रहा है, जो नियमित रूप से कोयल नदी से बालू की अवैध ढुलाई करता था। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने टीम के साथ छापेमारी की और ट्रैक्टर को जब्त कर गारू थाना में खड़ा कर दिया। यह कार्रवाई अवैध बालू खनन और ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए की गई।अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह ट्रैक्टर बिना किसी रजिस्ट्रेशन नंबर के था, जो अवैध रूप से बालू लेकर आ रहा था। गारू थाना प्रभारी पारस मनी ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए की गई है, ताकि इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गारू और आसपास के इलाकों में अवैध बालू खनन और ढुलाई की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रशासन द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है,
