spot_img
Homeस्वास्थआयुष्मान आरोग्य शिविर में 138 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 55 आयुष्मान...

आयुष्मान आरोग्य शिविर में 138 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 55 आयुष्मान कार्ड बने।

आकाश कुमार चंदवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मलेरिया, फैलेरिया, आंख, बुखार, शुगर, दंत रोग, बीपी, यक्ष्मा, शुगर, बीपी, एनसीडी स्क्रीनिंग, कुपोषित बच्चो व महिला से संबंधित बीमारी की जांच कर जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक माह 21 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया जाता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य जांच करा सके। बहुत से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूर रहने के कारण स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं,

जिसके कारण बड़ी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सलाह, दवा व सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी भी दी गई।

शिविर में आयुष्मान कार्ड से मिलनेवाले लाभ की भी जानकारी लोगों को दी गयी वहीं 55 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ तरुण जोश लकड़ा, डॉ कंचन बाड़ा, बीपीएम अमित कुमार सिंह, अस्पताल कर्मी रमेश कुमार राम, प्रवीण कुमार भोला, मनीष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular