spot_img
Homeराजनितिअनुशासन के साथ खेले गए खेल में सफलता निश्चित:शैलेंद्र सुमन

अनुशासन के साथ खेले गए खेल में सफलता निश्चित:शैलेंद्र सुमन

18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाता अपने मत का जरूर उपयोग करें

ब्यूरो चीफ़ अनामिका भारती :लोहरदगा:खेल में अनुशासन का महत्त्व,मेहनत से ही सफलता मिलती है।उक्त बातें भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव शैलेंद्र सुमन ने प्रगति क्लब भदुवा पारा द्वारा स्कूल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कही। श्री सुमन ने कहा कि खेल अनुशासन के साथ खेलने पर जीवन में सफलता निश्चित है। खेल से आपसी भाईचारगी को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी हमेशा चुस्त और फिट रहते हैं। इस मौके पर इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा में 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाता अपने मत का जरूर उपयोग करें और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में महती भूमिका अदा करें। मतदान का अधिकार सबका है और यह लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है।विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट और गाइड के संयुक्त सचिव मुमताज अहमद ने कहा कि गांव के युवाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष खेल को बढ़ावा देने जैसी प्रतियोगिता का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है । आज की परिस्थिति में युवा मोबाइल एवं अन्य अनुपयोगी कार्यों में व्यस्त रहते हैं और समय की बर्बादी करते हैं।ऐसे टूर्नामेंट देखकर उन्हें खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी और खेल का एक मंच मिलेगा। इन्होंने भी अपील की आने वाले निकट चुनाव में अपना वोट जरूर दें।मौके पर गांव के प्रबुद्ध जन चमरू उरांव, तिवारी उरांव,एक्स आर्मी सुकरा उरांव,, बबलू उरांव, गंगा उरांव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।मैच के आयोजक सुनील उरांव एवं मनोज उरांव ने कहा कि मैच पूरे फीफा के नियम के साथ संचालित किया गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट को सफल बनाने में बिजून उरांव, बीरबल उरांव , बसंत लोहरा, तेतरा उरांव, सुदीप उरांव ,सीताराम उरांव, रामकिशन उरांव, रामसूरत उरांव, अध्यक्ष सुनील उरांव आदि ने सहयोग किया।मौके पर विजेता, उपविजेता, बेस्ट टीम की सराहना किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular