अनामिका भारती।लोहरदगा:सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में लोहरदगा निरीक्षण समिति सदस्य जय प्रकाश शर्मा और रितु शर्मा की पुत्री नीरजा शर्मा ने कुल 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल, परिवार और समाज का मान बढ़ाया।नीरजा ने बताया कि उसने पूरे साल नियमित पढ़ाई की। हर विषय को गंभीरता से लिया।
बगैर किसी ट्यूशन के स्वाध्याय को प्राथमिकता दी। इसी लगन ने उसे यह सफलता दिलाई। नीरजा ने आगे विज्ञान विषय लेकर डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है। उसका कहना है कि उनके पिता जय प्रकाश शर्मा का सपना है लोहरदगा में एक बढ़िया चैरिटी हॉस्पिटल खोलना जिसमें गरीबों का मुफ्त और सस्ते में इलाज हो सके। वो डॉक्टर बन कर उनके सपनों को साकार करना चाहती हैं।