अनामिका भारती।लोहरदगा:देवस्थल पूजन समिति अपना 12वाँ वार्षिकोत्सव कल दिनांक 12 मई 2025 को भव्य रूप से मना रहा है।इस मौके पर कल प्रातः 7:00 बजे कलश यात्रा शंख नदी से प्रारंभ होगा।दिन में पूजन उत्सव के उपरांत दोपहर 2:00 बजे से भव्य भंडारा का भी आयोजन है।
