spot_img
Homeप्रदेशनिःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार हेतु नामांकन की बैठक आयोजित।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार हेतु नामांकन की बैठक आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त, लोहरदगा के निदेश के आलोक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए,लोहरदगा, सुषमा सोरेंग की अध्यक्षता में आयोजित निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम,2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु नामांकन की बैठक दिनाँक 05.05.2025 को अभिलाषा सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में सचिव सह जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा, अभिजीत कुमार, प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार, प्रभारी एसीपी, गुलाम अशरफ़ अंसारी, बीआरपी, सीमा शर्मा, अम्बिका शरण पांडेय, सीआरपी, सुशील रजक,जीतेन्द्र मित्तल भी उपस्थित हुए। साथ ही आवेदक सभी माता पिता अभिभावकों की भी उपस्थिति रही।

सचिव सह जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा, अभिजीत कुमार द्वारा सभी उपस्थित माता-पिता, अभिभावकों को उक्त अधिनियम और विभागीय निदेश की विस्तृत जानकारी दिया गया।एमभी डीएवी में कुल वैध 22 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें कुल 8 बच्चों का नामांकन लिया जाना है। जिसमें आरक्षित अभिवंचित समुदाय से 3 बच्चों का सर्व सम्मति से नामांकन हेतु चयन किया गया। शेष 5 हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया।

साथ ही 8 बच्चों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई है।सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर ,लोहरदगा हेतु कुल वैध 12 आवेदन पत्रों पर विचार करते हुए। सभी आवेदित बच्चों के नामांकन हेतु सहमति प्रदान की गई।इसी तरह संत लॉरेंस,झीको चट्टी, संत चार्ल्स, जांगी, कूड़ु, संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय, पतरातोली,लोहरदगा और अभिराम पब्लिक स्कूल ,टीको, कूड़ु हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular