आकाश कुमार चंदवा।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत के तुरी सोत गांव में बीते रात असामाजिक तत्वों के द्वारा भूभर्ग सर्वेक्षण कार्य में लगे अनेक वाहनों को जला देने की घटना की कड़ी निंदा की है।
प्रतुल ने कहा कि झारखंड पुलिस और लातेहार पुलिस अविलंब इन विकास विरोधी गिरोहों पर नकेल कसे।प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से एक सरकारी उपक्रम के वाहनों को इस गिरोह ने जलाया है,इनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर अभियान चलाना चाहिए। प्रतुल ने कहा अब ऐसे गिरोह सिर्फ अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए कायरतापूर्वक रात के अंधेरे में घटना को अंजाम देते हैं और भाग खड़े होते हैं।
प्रतुल ने कहा अब उग्रवाद पूरे देश में अंतिम सांसें ले रहा है।लातेहार पुलिस ने भी सीआरपीएफ के सहयोग से पिछले कुछ समय में उग्रवाद के खिलाफ बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं। इसलिए अभी इन गिरोहों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ऐसे ही छिप कर घटना को अंजाम देने की जरूरत आ गई है।प्रतुल ने कहा कि केंद्र सरकार कृत संकल्पित है
कि 31 मार्च,2026 तक उग्रवाद का पूरे देश से सामूल नाश किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय, झारखंड सरकार, सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस समन्वय बनाकर इन गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है।प्रतुल ने कहा मूलवासी आदिवासियों का विकास अवरोध करने वाले ऐसे गिरोहों को विशेष ऑपरेशन चला कर समाप्त किया जाए।