अनामिका भारती।लोहरदगा:समाज और गरीबों के बीच सहयोगात्मक काम करने वाली महिलाओं ने मां यशोदा समिति लोहरदगा नामक संगठन बनाकर जरूरतमंदों , समाज और राष्ट्र उत्थान के लिए काम करने वाली संस्थाओं को अपने बीच में थोड़ी थोड़ी राशि जमा कर बड़ा सहयोग कर रही हैं

।मां यशोदा समिति लोहरदगा ने इसी श्रृंखला में गुरुकुल शान्ति आश्रम लोहरदगा के ब्रह्मचारियों और आचार्यगणों के लिए सहयोग स्वरूप दुधारू गाय और बछड़ा दान किया। गाय के नवजात बछड़े की छठी आश्रम में ही की गई।

समिति की मंजू जायसवाल ने बताया कि हम समिति की महिलाएं हर महीने अपने अपने खर्च की राशि को बचाकर समाज के वंचित वर्ग अथवा लोक कल्याण के लिए कार्य कर रही संस्थाओं को सहयोग करते आ रहे हैं।

मंजू जसवाल ने महिलाओं को समिति में जोड़ने का काम किया जिसमें कनकलता, ममता गुप्ता, आरती देवी, शीतल कर्मकार,डॉ.प्रीति जायसवाल,

रीता अग्रवाल, सुमन रॉय, ममता रानी अंशु खत्री , संगीता मित्तल, नेहा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल , दीपा पोद्दार, ममता बंका,अमृता अग्रवाल ,

लक्ष्मी मित्तल , सुभद्रा देवी सहयोगी सदस्य रहे हैं। समिति का उद्देश्य आगे और भी महिलाओं को जोड़ने का है। नो महिलाएं यशोदा समिति से जुड़ कर असहायों और जरूरतमंदों की मदद करना चाहती हैं तो मोबाइल नंबर 9693085930 पर मंजू जायसवाल से सम्पर्क कर सकती हैं।
