spot_img
Homeराजनितिबीजेपी की जिला कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक।

बीजेपी की जिला कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक।

बाबा साहब की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनायेगी बीजेपी:मनीर उरांव।

अनामिका भारती।लोहरदगा: शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा बख्शीडिपा जिला कार्यालय सभागार में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई।

जिसमें मुख्य रूप से आगामी निर्धारित कार्यक्रम और पिछले कार्यक्रम और कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

आगामी निर्धारित कार्यक्रम संयोजक सह उपाध्यक्ष ने महीने की अंतिम रविवार 30 मार्च को प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर सुनना सुनिश्चित कर सरल एप में डाउनलोड करें , झारखंड का

महापर्व जिला सरहुल 1 अप्रैल , 6 अप्रैल पार्टी की स्थापना दिवस एवं रामनवमी महापर्व और 14 अप्रैल बाबा भीमराव आंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही ।

वहीं अजय कुमार पंकज ने सदस्यता अभियान की चर्चा की।जिला अध्यक्ष मनीर ने कहा कि हम सभी महापर्व मनाने के संगठन के कार्यों का निष्पादन करें जिससे समय से संगठन कार्य पूरा कर सकें।

वह बैठक के दौरान सरकार की विफलताओं पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकार में पूरे राज्य में लोग असुरक्षित महसूस कर रहें लगातार राजधानी हत्याओं से दहल रही है। फरियाद लगाने वाला व्यक्ति थाना में पीटा जा रहा है। अपराधी के मनोबल बढ़ रहा।

सरकार बालू , प्रकृतिक संसाधनों का दुरपयोग करने वाले, गरीबों को अंचल सहित अन्य कार्यालयों में अवैध वसूली कर भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है । वहीं राज्य में मंत्री सदन में गलतियों को स्वीकार करने के बजाय। शर्मनाक और जनता के दर्द उपेक्षा कर कटाक्ष करना अपनी प्राथमिकता समझ रहे। वर्तमान में झारखंड में सत्ता पक्ष के गुमराह करना अपना राजनैतिक आधार मान ली है।

बैठक में ओलावृष्टि से हुई क्षति व धान क्रय की राशि का वितरण ससमय लोहरदगा जिला के किसानों को पर चर्चा हुई। यदि सरकार लोहरदगा जिला के किसानों का विशेष सहायता नहीं करती तो संगठन सरकार के खिलाफ संघर्षरत रहेगी। और वृहद कार्यक्रम का भी योजना की भी चर्चा की गई।बैठक का संचालन जिला महामंत्री पशुपति नाथ पारस धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार ने की और बैठक के पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति अनिल महतो के लिए मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई।मौके पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर महतो, राकेश प्रसाद, हर्षनाथ महतो, नवीन कुमार टिंकू, सरिता देवी अजय कुमार पंकज, संजय कुमार, पशुपति नाथ पारस, मिथुन कुमार तमेड़ा, धीरज प्रसाद,सजल कुमार,विवेक चौहाण, राजेन्द्र महतो, राजकुमार मुंडा, सचिन सिंघानिया, अशोक कुमार साहू, पंकज भारती, कृष्णा मोदी ,सत्यम कुमार, जगरनाथ राम सहित अन्य शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular