spot_img
Homeप्रदेशसमाज में परिवर्तन की लहर है,लोग पश्चिमी सभ्यता को छोड़ सनातन संस्कृति...

समाज में परिवर्तन की लहर है,लोग पश्चिमी सभ्यता को छोड़ सनातन संस्कृति को अपना रहे है:सुनील अग्रवाल।

अनामिका भारती।लोहरदगा:नववर्ष विक्रम संवत् को ले कर कुड़ू प्रखण्ड के जिमा पंचायत व लावागाई पंचायत,भंडरा प्रखण्ड के ग्राम बेदाल,सेन्हा प्रखण्ड के ग्राम बरही,किस्को प्रखंड के अरेया, सदर प्रखण्ड के अरकोसा व मन्हो में जय श्रीराम समिति की बैठक की गई l

आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी मौजूद थे । जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा सनातन समाज में परिवर्तन की लहर है पश्चिमी सभ्यता में जकड़ी हुई संस्कृति को छोड़ सनातन समाज के लोग अपनी संस्कृति को अपना रहे है जिसका असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है।

इसी का परिणाम है कि सनातन समाज की शक्ति महाकुंभ में देखने को मिला। आगे कहा कि इस बार 30 मार्च 2025 को नववर्ष विक्रम संवत् में ललित नारायण स्टेडियम से ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी l

जिसमें धर्म संस्कृति की झलक नजर आएगी l जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल उरांव ने कहा सनातन की संस्कृति सभ्यता आदिकाल से चली आ रही है ।इस सभ्यता संस्कृति को जातियता जैसे जटिल समस्याओं के बंधन में बंधने के बावजूद कोई हिला नहीं पाया l

आज भी यह समस्या उत्पन्न होती रहती है परंतु सनातन की संस्कृति सभ्यता और परंपरा को जानने के बाद सनातन की शक्ति दिनों दिन बढ़ रही है और पश्चिमी सभ्यता छोड़ रहे है l

RELATED ARTICLES

Most Popular