अनामिका भारती।लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव निवासी गणेश साहू के पांच वर्षीय पुत्र अपनी मां के पीछे पीछे घर से निकला ही था कि अचानक पांच आवारा कुत्तों के झुंड ने उस मासूम को अपना शिकार बना डाला जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया । अपने मासूम को बचाने के लिए उसकी मां ने अपनी जान पर खेल कर किसी प्रकार बच्चे को कुत्तों के झुंड से अलग किया l मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बच्चे को उसके पिता तुरंत सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए। अस्पताल में रैबीज का टीका उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में परिजन काफी परेशान थे। घटना की सूचना पर जय श्री राम समिति के जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में पहुंच कर उचित उपचार में मदद की l
समिति के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो ने कहा गंभीर अवस्था में भी कुत्ते के काटने पर रैबीज का इंजेक्शन ना मिलना बहुत ही दुखद है। इस अवस्था में बाहर से इंजेक्शन लाकर बच्चे को दिलाया गया। ऐसी समस्या पर अस्पताल प्रशासक एवं उपायुक्त को संज्ञान लेना चाहिए l ताकि समय रहते किसी की जान बचाई जा सके। मौके पर अभिभावक डबला मुखर्जी, जिला संरक्षक अजय सोनी, ओम महतो, प्रमोद प्रजापति, समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे।