अनामिका भारती।लोहरदगा:विगत रविवार को मांडर विधानसभा प्रभारी भाजपा के रिपुसूदन साहू, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार तथा श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सेन्हा प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता नवल साहू के साथ चलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा तथा

भारतीय किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू से उनके आवास तथा कार्यालय में मिलकर 30 मार्च को श्रीराम समिति द्वारा आहुत नववर्ष शोभायात्रा तथा केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में 7 अप्रैल को निकलने वाली नववर्ष तथा रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। जिसमें उपरोक्त सभी भाजपा नेता ने कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आश्वाशन दिया तथा बातचीत के क्रम में उन्होंने हम सभी से यह आशा किया कि लोहरदगा ज़िला में सभी हिन्दू संगठन एक साथ मिलकर

सनातन समाज को आगे बढ़ाने तथा मजबूती के लिये काम करेगी। साथ ही साथ बाबूलाल मरांडी, आदित्य साहू , प्रदीप वर्मा एवं पवन साहू ने अलग अलग विजन के साथ सनातन संगठनों के होने का उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला तथा हम सभी सनातन समाज के लोगों को धर्म के प्रति निःस्वार्थ समर्पित रहने तथा कार्य करने का आह्वाहन किया।
उपरोक्त दायित्ववान जनप्रतिनिधियों से मिलकर विहिप् अध्यक्ष रितेश कुमार तथा श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि हमे जिस विश्वास के साथ दायित्व मिली है उसपर खरा उतरने का हर प्रयास करेंगे तथा आपने आशीर्वाद स्वरुप जो हमे प्रेरित वाक्य दिये हैं

तथा जो आशा जतायी है उसे आत्मिक आलिंगन के साथ सदैव प्रेरणा बनाकर सनातन समाज को आगे बढ़ाने तथा सुरक्षित रखने का शत प्रतिशत कोशिश करूँगा।
