spot_img
Homeप्रदेशहोप कार्यालय में स्वयंसेवकों की दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित।

होप कार्यालय में स्वयंसेवकों की दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा: रविवार को होप कार्यालय छत्तर बगीचा में दो दिवसीय स्वयंसेवकों का क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन होप के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम आईपीएएस के सहयोग एवम होप के द्वारा किया गया । इस दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपस्थित 6 पंचायत के कुल 30 महिलाओं के साथ आदिवासी समुदाय के भाषा एवम संस्कृति से अवगत कराना एवम कैसे इसको बचा कर रखा जाय पर बातचीत की गई। उपस्थित प्रतिभागियों को होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने 32 तरह के जनजाति से अवगत कराया और इस छोटानागपुर क्षेत्र के जनजाति जैसे आदिवासी, मुंडा, खड़िया के संस्कृति से अवगत कराया।

उनके रहन सहन, भाषा, संस्कृति से अवगत कराया गया। वर्तमान समय मे भाषा संस्कृति जो धीरे धीरे समाप्त हो रहा है उसे हम कैसे बचाएंगे पर बातचीत की गई। उज्ज्वल कुशवाहा के द्वारा वर्तमान समय मे अपने वाद्य यन्त्र के बारे बतलाया गया कि कैसे पहले हर अवसर पर कैसे अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र का उपयोग किया जाता था जो अभी लगभग समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और अभी उसकी जगह डीजे एवम बड़े बड़े साउंड सिस्टम ने ले लिया है पर बातचीत की। अरविंद वर्मा के द्वारा उपस्थित महिलाओं को गोत्र के बारे बतलाया गया कि गोत्र के उपयोग से क्या फायदा होता है के बारे में बतलाया गया।

धन्यवाद ज्ञापन अरविन्द वर्मा के द्वारा किया गया एवम उपस्थित सभी महिलाओं ने गाने के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया। इस कार्यक्रम में उषा उरांव, यशोदा उरांव, निर्मला भगत, आरती बाड़ा, सोनम दुलारी उरांव, सुमी उरांव, राजकुमारी उरांव, विष्णु महली, रितु उरांव, मुन्नी उरांव एवम अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular