अनामिका भारती।लोहरदगा:खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी ससमय पूर्ण कराने के लिए दिनांक 21 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित “ई-केवाईसी सप्ताह” के अंतर्गत आपूर्ति विभाग के जागरूकता रथ को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस रथ के जरिये लोगों को ई-केवाईसी व खाद्यान्न की मात्रा से संबंधित जागरूक किया जाएगा। वैसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है, अन्यत्र पलायन कर चुके हैं,
उनके कारण शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण नहीं क्या जा सका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग अफसर, प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराई गई है। अगर कार्ड धारी का मोबाइल नंबर बदला है तो नए नम्बर को जोड़ा जायेगा। जिनकी आधार सीडिंग नही की गई है, उनका आधार सीड किया जाएगा। जो पलायन कर गए हैं उन्हें वहीं के जनवितरण प्रणाली की दुकान पर ई-केवाईसी हेतु जानकारी दी जाएगी।

मृत व अयोग्य लाभुक का नाम सूची से हटा दिया जाएगा।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल द्वारा नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जा कर लाभुकों का ई-केवाईसी कराया गया व उनकी प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए।जिन लाभुकों को राशन कार्ड की निर्धारित मात्रा से कम राशन अगर जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा दिया जाता है तो ऐसे लाभुक राज्य सरकार के टॉल फ्री नंबर 18002125512 या 1967 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।