spot_img
Homeप्रदेशझारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव 13 अप्रैल 2025...

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव 13 अप्रैल 2025 को:दीपक सर्राफ।

अनामिका भारती।लोहरदगा: जिला मारवाड़ी सम्मेलन की एक बैठक जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ की अध्यक्षता में निर्माणाधीन श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर पर संपन्न हुई बैठक पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव सत्र 2025 – 27 के लिए दिनांक 13 अप्रैल 2025 को होना है। इस चुनाव पर दो प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल व सुरेश चंद्र अग्रवाल उम्मीदवार है। इस निमित्त सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने सहयोगी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष ललित पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन,संयुक्त महामंत्री निर्भय शंकर हरित आदि इस बैठक पर उपस्थित हुए,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, शिवप्रसाद राजगढ़िया,पवन पोद्दार,किशोर बंका ने सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने समाज की हो रहे उदासीनता पर चिंता जताते हुए कहा की समाज को ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाने जरूरत है,जिससे कि अपना समाज हर क्षेत्र में अग्रसर नजर आए और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके, ललित पोद्दार, विनोद जैन, शिवप्रसाद राजगढ़िया ने भी अपने-अपने विचारों को रखते हुए सशक्त समाज बनने पर जोर दिया, प्रत्याशी सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों से 13 अप्रैल को हो रहे प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव पर अपने पक्ष में वोट करने का आग्रह किया और अपने किए जा रहे सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं आश्वास्त किया कि हमारे कार्यकाल आने पर झारखंड प्रांत के मारवाड़ी सम्मेलन की देश में सामाजिक सेवा के कार्यों को लेकर अपनी एक अलग पहचान बनाएगी और कहा कि मैं हर वक्त समाज के हर कोई के लिए फोन पर उपलब्ध रहूंगा और आवश्यकता पड़ने पर उक्त जगह पर पहुंचकर समस्याओं का निष्पादन करने का यथा प्रयास करूंगा,और उन्होंने आज शादी-विवाह पर हो रहे कई तरह के परेशानियों पर चिंता जताई और कहा इसका हम सभी मिल बैठकर कोई ना कोई निष्कर्ष अवश्य निकालेंगे, बैठक का संचालन शुभम शर्मा ने किया।

आज की बैठक पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, शिवप्रसाद राजगढ़िया,किशोर बंका, पवन पोद्दार,पवन सर्राफ,राम प्रकाश मोदी,मनीष राजगढ़िया, अवधेश मित्तल, शुभम शर्मा, कन्हैया राजगढ़िया, सत्यम सर्राफ, अतुल कुमार और प्रांत से आए प्रत्याशी सुरेश चंद्र अग्रवाल, रांची जिला अध्यक्ष ललित पोद्दार, विनोद कुमार जैन,निर्भय शंकर हरित आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular