spot_img
Homeकानूनजिला स्तरीय साथिया सम्मेलन का किया गया आयोजन।

जिला स्तरीय साथिया सम्मेलन का किया गया आयोजन।

लड़कियों की शादी कच्ची उम्र में करने से शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से क्षति पहुंचती है:रीना कुमारी,जिला परिषद अध्यक्ष ।

अनामिका भारती।लोहरदगा:राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्तरीय साथिया सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, लोहरदगा की ओर से नगर भवन, लोहरदगा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में बालिका स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को नाट्य मंचन के जरिये प्रस्तुत किया गया और अपील की गई कि किशोरियां व बालिकाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों।

अपने अधिकारों को जानें। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों की शादी कच्ची उम्र में कभी भी नहीं करनी चाहिए। इससे शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से क्षति पहुंचती है। आज प्रत्येक प्रखण्ड में साथिया सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें सभी माताओं व बहनों को सम्मेलन में पहुंचना चाहिए ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।

अपर समाहर्ता ने बाल विवाह के प्रति सभी उपस्थित महिलाओं को सचेत किया। कहा कि बाल विवाह अपराध है। साथिया सम्मेलन में आप अपनी समस्याएं रखें और उसका निवारण पाएं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी प्रखण्डों से आयीं सहिया उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular