सांसद के निर्देश पर उनके निजी सहायक आलोक साहू ने प्रभावित गांव का किया दौरा।
भारी ओलावृष्टि से सैकड़ो पक्षियों की हुई मौत।
अनामिका भारती।लोहरदगा:शुक्रवार को 9:00 बजे सुबह भंडरा प्रखंड के ग्राम सेमरा, सोरन्दा ,पलमी इत्यादि गांवों में हुए ओलावृष्टि से ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है। सेमरा ग्राम के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को दी। संसद सत्र होने के कारण सांसद सुखदेव भगत दिल्ली में है। सांसद के निर्देश पर उनके निजी सहायक लोहरदगा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू ने भंडरा प्रखंड के सेमरा गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों एवं ओलावृष्टि से हुए भारी तबाही का मुआयना किया ।ग्रामीणों ने आलोक साहू को बताया कि सुबह 9:00 बजे अचानक भारी ओलावृष्टि हुई ।आधा-आधा किलो तक का ओला गिरा जिसके कारण पूरे गांव में अफरातफरी मच गई । जिनके घर एस्बेस्टस के है वे लोग अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर ही पलंग के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी। पूरे गांव मे शत प्रतिशत जनता ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है। एस्बेस्टस एवं खपड़े के घर शत प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गए है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है
साथ ही आम के पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के कारण हरला, पड़की, कबूतर ,कौवा इत्यादि सैकड़ों पक्षी मारे गए। काफी संख्या में मुर्गा -मुर्गी, खरगोश, बकरी भी मारे गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी भयानक ओलावृष्टि हुई कि पूरे गांव का सड़क एवं खेत पत्तों से पट गए। ग्रामीणों ने सांसद से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है। मौके पर आलोक कुमार साहू ने ग्रामीणों के साथ पूरे गांव का मुआयना किया। श्री साहू ने कहा कि इस गांव में भारी तबाही हुई है ।

सांसद ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। सांसद सभी प्रभावित ग्रामीणों को समुचित मुआवजा दिलवाएंगे। मौके पर श्री साहू ने लोहरदगा उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला आपदा पदाधिकारी प्रमोद दास एवं भंडरा अंचल अधिकारी से वार्ता कर उन्हें यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र मुआवजा दिलाने की बात कही। उपायुक्त ने इस पर शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी भंडरा के सेमरा , सोरन्दा गांव का दौरा कर क्षतिग्रस्त हुए मकानों एवं फसलों का मुआयना किये ।मौके पर श्री साहू ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर गांवों में शीघ्र बिजली बहाल करने का निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर राधेश्याम साहू,सोमरा उरांव,चुमनू उरांव,बिंदेश्वर महतो ,रमेश साहू,खादी उरांव ,सोमरा पाहन ,राजेश उरांव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।