अनामिका भारती।लोहरदगा: फागुन माह में जैसे ही होलिका दहन होती है वैसे ही बुराइयों के ऊपर अच्छाई की जीत होती है। पेड़ों से पुराने पत्ते झड़ने लगते हैं और नए पत्ते आने लगते हैं। मौसम का बसंत बहार भी आने लगता है और चारों तरफ खुशियां ही खुशियां लोग मानने लगते हैं और वहीं से शुरू होता है सनातन धर्मावलंबियों का नव वर्ष। जय श्री राम समिति के संरक्षक एवं पदाधिकारियों द्वारा आने वाले 30 मार्च 2025 नव वर्ष को लेकर भंडरा के डाक बंगला में अहम बैठक रखी गई। बैठक में भंडरा के सभी पंचायत के लोगों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष को किस तरह से भव्य बनाना है
उसपर चर्चा की गई। पंचायत के लोगों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक नव वर्ष मनाने की बात कही साथ ही रमेश पौराणिक के गांव चापी, होटवार में ढोल पूजा में लोग अबीर गुलाल लगाकर भक्ति जागरण का झूम कर आनंद उठाया और साथ ही नव वर्ष की बधाइयां भी दी। आने वाले 30 मार्च को जय श्री राम समिति के द्वारा जो शोभायात्रा निकालनी है उसपर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और भगवा झंडा अभी से ही घर-घर में ,

चौक चौराहों में लगाने की बात कही गई। मौके पर संरक्षक सुषमा सिंह, अजीत सिंह, उदय सिंह, अजय सोनी, प्रमोद अग्रवाल, गुप्तेश्वर प्रसाद एवं समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप साहू, रक्त संग्रह अध्यक्ष जीवनराज मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो ,अनिल उरांव, उपाध्यक्ष विनोद साहू ,संगठन महामंत्री रामकुमार साहू एवं सभी प्रखंडों के लोग मौजूद थे।