अनामिका भारती।लोहरदगा:जय श्री राम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं संगठन मंत्री सह रक्तदान अध्यक्ष जीवन राज मेहता की अगुवाई में भंडरा के पलमी निवासी बालेश्वर उरांव पुत्र सुमित उरांव को लेहरी मोहल्ला निवासी राजेश अग्रवाल ने रक्तदान किया।कुडू के बंदुआ निवासी राकेश भगत के पुत्र अयान भगत को गौरव अग्रवाल ने रक्तदान किया। कंडरा के जमीरा निवासी नरेंद्र लोहरा के पुत्र करण लोहरा को अमन अग्रवाल ने रक्तदान किया।
कुडू के जीमा निवासी संदीप महतो की पत्नी दुर्गावती देवी को अनूप लाल पासवान ने रक्तदान किया।सेन्हा के दतरी निवासी नंदलाल गोप के पुत्र अरुण गोप को सूरज साहू ने रक्तदान किया। हटिया गार्डन निवासी सुभाष सोनी की पत्नी पूनम कुमारी को सुमन अग्रवाल ने रक्तदान किया।

सभी मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत थे,सभी को डॉक्टर ने खून की आवश्यकता बतायी थी।पीड़ितों के परिजनों ने समिति से संपर्क किया समिति ने तत्परता दिखाते हुए रक्तदान कराया।पीड़ितों के परिजनों ने जय श्री राम समिति का धन्यवाद किया।मौके पर सुनील अग्रवाल,

जीवन राज मेहता,प्रदीप साहू,गौरव अग्रवाल,अमन अग्रवाल,निर्मला कुमारी, वचनदेव महतो,अजीत कुमार, राजू महतो,ऋषभ अग्रवाल, ओम महतो,सुभाष सोनी,प्रकाश कुमार, शेखर सोनी,सुमन अग्रवाल आदि उपस्थित।