अनामिका भारती।लोहरदगा: जय श्री राम समिति जिला लोहरदगा द्वारा किस्को प्रखंड के आरेया एवं बेजवाली गांव में नव वर्ष को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जैसे-जैसे विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नजदीक आ रही है लोगों के दिलों में सनातन नव वर्ष का उत्सव मनाने के लिए उत्साह बढ़ते ही जा रहा है मानो एक एक सनातनियों के भीतर शहर हो या गांव आगामी 30 मार्च 2025 दिन रविवार को हम सबों का नव वर्ष है यह भली भांति जान चुके हैं ।
वही जय श्री राम समिति के जिला महामंत्री प्रदीप साहू ने कहा कि जो लोग नहीं जानते इसके लिए हम एक एक घड़ी प्रयास कर और लोगों को एक-एक करके बात कर नव वर्ष की बड़ी आयोजन को सफल बनाने का कार्य करेंगे।

मौके पर जय श्री राम समिति जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ,महामंत्री प्रदीप साहू ,रक्त संग्रह अध्यक्ष जीवनराज मेहता, उपाध्यक्ष विनोद साहू, जलेश्वर प्रजापति ,संतोष साहू, राधे साहू ,रूपेश कुमार सिंह ,महेश साहू ,सुबोध साहू ,संतोष साहू, सोनू प्रजापति, गौतम कुमार प्रजापति, विनोद साहू ,दीपक साहू, छोटू साहू, उमेश साहू ,रामचंद्र गुर्जर प्रजापति, राजेश प्रजापति, मनीष प्रजापति, नितिन कुमार, राहुल कुमार, खेमलाल प्रजापति ,बादल राज साहू ,रविशंकर प्रजापति काफी लोग मौजूद थे।