spot_img
Homeप्रदेशजय श्रीराम समिति द्वारा नव वर्ष को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू।

जय श्रीराम समिति द्वारा नव वर्ष को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू।

अनामिका भारती।लोहरदगा:आगामी 30 मार्च 2025 नववर्ष विक्रम संवत प्रतिपदा को लेकर किस्को प्रखंड के चरहू गांव में बैठक रखी गई । जिसमें नव वर्ष को लेकर गांव के लोगों से चर्चा की गई। जिसमें गांव के लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ कहा कि इस बार हम लोग हिंदू नववर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाएंगे।

हिंदू नववर्ष की हर एक सनातनी को जानकारी होनी चाहिए। इस अभियान को लेकर जय श्रीराम समिति तत्पर है। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रदीप साहू, जिला रक्त संग्रह अध्यक्ष जीवनराज मेहता, जिला उपाध्यक्ष विनोद साहू ,आनंद साहू, रामविलास साहू, राजेश साहू, धनेश्वर पांडे, अनुज साहू, तिलेश्वर साहू, ओमप्रकाश पांडे के साथ काफी लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular