अनामिका भारती। लोहरदगा: बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा के प्राचार्य डॉ शशि गुप्ता से छात्र संघ एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व में मुलाकात किया। मुलाकात कर आगामी 29 मार्च को बीएस कॉलेज लोहरदगा के बहुउद्देशीय भवन में प्राकृतिक पर्व सरहुल सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया।

मौके पर प्राचार्य डॉ शशि कुमार गुप्ता ने इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का होने को लेकर सराहना किये एवं स्वागत योग्य बताया। सरहुल महापर्व हमारा धरोहर है। इस सांस्कृतिक परंपरा को बचाए रखना चाहिए। यह हमें प्रकृति को बचाये रखने का सीख देती है
क्योंकि प्राकृतिक हमारा जीवन का आधार है। साथ ही छात्र संघ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने बलदेव साहू महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। होने वाले इस प्राकृतिक महापर्व सरहुल सह सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इसमें कॉलेज के सभी विभाग के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से एक लोकगीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन होना विद्यार्थियों को कॉलेज से एवं कला संस्कृति से जोड़कर रखना है।