अनामिका भारती।लोहरदगा:30 मार्च 2025 को सनातन संस्कृती महासम्मेलन एवं 51 कुण्डीय राष्ट्रीय उत्थान महायज्ञ को लेकर गुरुकुल शांति आश्रम में ओम प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।बैठक में शहर के प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए एवं सभी ने इस महायज्ञ को वृहत और सफल बनाने को लेकर अपने-अपने विचार देते हुए संकल्प लिया एवं इस निमित्त कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। इसके लिए अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेवारियां दी गई।
25 मार्च से ही गुरुकुल शांति आश्रम में प्रत्येक दिन भंडारा चलेगा एवं 30 मार्च 2025 को सुबह 6:30 बजे शंख नदी से कलश शोभा यात्रा निकलेगी जो कि गुरुकुल शांति आश्रम में पहुंचेगी एवं उसके उपरांत आश्रम परिसर में ही एकदिवसीय वेदमंत्रो के उच्चारणों के साथ 51 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ होगी जो की दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। इस महायज्ञ में शहरी क्षेत्र के अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों लोगों की इस महायज्ञ पर उपस्थिति रहेगी और सभी एक जुट होकर यज्ञ में आहुति देंगे, यहाँ भंडारा के साथ-साथ फलाहार की भी व्यवस्था रहेगी, सभी 51 कुण्ड में बाहर से आ रहे प्रसिद्ध पुरोहितों के द्वारा हवन कराई जाएगी।

आचार्य शरण चंद्र आर्य ने कहा कि नवीन समांतर एवं आर्य समाज के 150 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं,और इस 51 कुंडीय महायज्ञ पर अधिक से अधिक सनातनी लोग उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दें।ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आज से 196853125 वर्ष पूर्व सृष्टि का प्रारंभ हुआ था और बहुत ही हर्ष का विषय है कि अपने शहर के गुरुकुल शांति आश्रम में 30 मार्च को वृहद रूप से महायज्ञ का कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है इसमें सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सनातन धर्म वासी उपस्थित होकर विश्व की शांति हेतु यज्ञ में आहुति दे। बैठक पर आचार्य शरद चंद्र आर्य,ओम प्रकाश सिंह,राजेंद्र प्रसाद खत्री, लाल नवल नाथ शाहदेव,मनोज दास,श्री चंद्र प्रजापति,शिवशंकर सिंह,संदीप कुमार गुप्ता, सरोज प्रजापति,लाल ओंकारनाथ सहदेव,

कंवलजीत सिंह,दीपक सर्राफ,मनोज कुमार गुप्ता,गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,विनोद सिंह,किशोर बंका,दिलीप कुमार(ब्बलू) साहू,रामकृष्ण महतो,हेमंत कुमार सिंह,अनिल कुमार पांडे,ब्रज सिंह,रविंद्र दत्ता, प्रवीण कुमार भारती,पप्पू कुमार साहू,भूषण प्रसाद,अभय भारती,दिलीप कुमार साहू,अशोक कुमार ठाकुर,गणेश कुमार शास्त्री,विनोद कुमार साहू,श्यामसुंदर कुमार,प्रदीप हिंद,शिव शंकर सिंह,मिथिलेश प्रजापति,अमर प्रसाद,राजवीर चौधरी,जयप्रकाश शर्मा,अनुग्रह कुमार,अतुल सर्राफ,शंकर कुमार,बिहारी आर्य,सुमित राय, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता,अमित कुमार साहू,आशीष कुमार,महादेव जी आदि थे।