अनामिका भारती।लोहरदगा:जय श्री राम समिति के संगठन मंत्री सह रक्तदान अध्यक्ष जीवन राज मेहता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 29वां रक्तदान कर सलैया तिसिया किस्को निवासी शंकर शाही की पत्नी सबिता देवी सदर अस्पताल में भर्ती थी डॉक्टर ने खून की कमी बतलायी,

पीड़िता के पति ने जय श्री राम समिति से संपर्क किया।समिति के संगठन मंत्री जीवन राज मेहता ने पीड़िता को रक्तदान कर उनकी जान बचायी।

पीड़िता के परिजनों ने समिति का धन्यवाद किया।मौके पर समिति के संरक्षक अजय सोनी,अनूप गुप्ता,महामंत्री प्रदीप साहू,शंकर शाही,विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

