अनामिका भारती। लोहरदगा: अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह मुद्रिका बैंकट हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह में चंद्रवंशी भाइयों के साथ-साथ माता बहनों तथा युवाओं की विशेष भागीदारी रही ।कार्यक्रम की शुरुआत मगध नरेश विश्व के पहले चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जी की फोटो में माला चढ़ाकर किया गया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा को समाज के सबसे वरिष्ठ सदस्य जगदीश वर्मा द्वारा माला पहनाकर तथा सचिव प्रदीप नारायण सिंह को रामू राम के द्वारा एवं कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा को मनोहर राम वर्मा द्वारा माला पहनाया गया ।इसके बाद समाज की मातृशक्ति एवं युवाओं द्वारा बुके देकर नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विगत दिनों संपन्न हुए चुनाव में चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए तथा अपना अथक परिश्रम करने के लिए समाज के नवनियुक्त पदाधिकारीयों एवं समाज के बुजुर्गों द्वारा इनका सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया। इन पर्यवेक्षकों में क्रमशः राजकुमार वर्मा, संजय कुमार संजू, राजेंद्र वर्मा, राजू वर्मा,शशि वर्मा तथा पीठासीन पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार चुनाव कराने एवं मतगणना में अपनी अहम भूमिका निभाई ।
इनको समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया गया। समारोह में गायन और वादन का उत्कृष्ट समावेश था ।समाज का प्रत्येक व्यक्ति अच्छे व्यंजनों के लुफ्त उठाते हुए कार्यक्रम का मजा लिया ।इसमें मातृ शक्ति की भूमिका अग्रणी रही । कार्यक्रम में ग्रामीण चंद्रवंशी भाइयों एवं माताओं का अच्छी उपस्थित रही। शहरी क्षेत्र से भी माता बहनों एवं युवाओं का उत्साह जबरदस्त था। कार्यक्रम उत्कृष्ट था सम्मान समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारा समाज पहला समाज है,

जो पूरे झारखंड में लोहरदगा जिला में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करा कर समाज को एकजुट करने एवं सब की गोपनीयता एवं सहयोग का ख्याल रखते हुए अपना प्रतिनिधि चुना है। हम समाज के प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं और आगे समाज को एकजुट करते हुए साथ लेकर चंद्रवंशी समाज को एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित करने की कोशिश करेंगे। जिसमें मुझे आशा है कि सबका सहयोग प्राप्त होगा। सबके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ेगा ।

कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण परिवेश से आने वाले परमेश्वर राम वर्मा ने किया। कार्यक्रम एक मनोरंजन और संस्कारी युक्त कार्यक्रम रहा ।कार्यक्रम की शुरुआत में माल्यार्पण के बाद महाराज जरासंध जी महाराज जी की तस्वीर पर गुलाल लगाकर इसकी शुरुआत समाज के बुजुर्गों एवं नवनियुक्त पदाधिकारी तथा पर्यवेक्षक को के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त सचिव प्रदीप नारायण सिंह द्वारा किया गया।