spot_img
Homeस्वास्थजावेद अख्तर ने रोजे की हालत में थैलेसीमिया पीड़ित मरीज के लिए...

जावेद अख्तर ने रोजे की हालत में थैलेसीमिया पीड़ित मरीज के लिए रक्तदान किया ।

टीपू खान बालूमाथ निवासी वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी जावेद अख्तर ने मंगलवार को रोजे की हालत में थैलेसीमिया पीड़ित एक मरीज के लिए रक्तदान किया। लातेहार जिला अंतर्गत छिपादोहर के खैराही टोला निवासी कोमल सिंह का पांच वर्षीय पुत्र किशन कुमार थैलेसीमिया से पीड़ित है। थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है जिससे हीमोग्लोबिन का उत्पादन कम होता है। हीमोग्लोबिन एक आयरन युक्त प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। यह शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। थैलेसीमिया होने पर लाल रक्त कोशिकाओं का विकास और स्वास्थ्य प्रभावित होता है। मासूम बालक किशन कुमार के माता पिता निर्धन है और किसी तरह मेहनत मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं।

थैलेसीमिया पीड़ित किशन कुमार की मां करिश्मा देवी पिछले एक सप्ताह से अपने पुत्र के लिए ब्लड की व्यवस्था को लेकर परेशान थी। जब इस बात की जानकारी जावेद अख्तर को हुई तो रोजे की हालत में ही बालूमाथ से लातेहार जाकर लातेहार स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जावेद अख्तर का यह 44वाँ रक्तदान है। इसके अलावा समय समय पर जावेद अख्तर अन्य स्रोत से भी जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराते रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular