अनामिका भारती।लोहरदगा:प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवयुवक संघ देवी मंदिर पावरगंज के बैनर तले 12 मार्च को प्रातः 10 बजे देवी मंदिर के प्रांगण से बाबा मठ स्थित गुरु गोविंद दास महाराज की समाधि पर ढोल,नगाड़े व गाजे बाजे के साथ बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाया जाएगा एवं पूजा अर्चना की जाएगी। आप सभी भक्तों से निवेदन समय पर आए एवं देवी मंदिर से बाबा मठ तक शोभा यात्रा में भाग ले कर सभी माताएं- बहने एवं सभी बड़े छोटे भाई बंधू उपस्थित हो कर पुण्य के भागी बने ।
बाबा गुरु गोविंद दास की समाधि स्थल पर 12 मार्च को चादर चढ़ायेगा नवयुवक संघ देवी मंदिर।
RELATED ARTICLES