spot_img
Homeप्रदेशविश्व हिंदू परिषद का मासिक बैठक सम्पन्न।

विश्व हिंदू परिषद का मासिक बैठक सम्पन्न।

28 मई से 8 जून तक विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल का प्रांतीय अभ्यास वर्ग लगाने का निर्णय के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमो की रूपरेखा तय।

30 मार्च से 6 अप्रैल तक रामोत्सव मनाने, 10 अप्रैल को त्रिशूल दीक्षा दिवस, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर बलोपासना दिवस तथा 19 अप्रैल व 20 अप्रैल को कार्यकारिणी समिति का अभ्यास वर्ग लगाने का निर्णय लिया गया।

अनामिका भारती।अनामिका भारती लोहरदगा: विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में प्रमुख रूप से विहिप प्रांत सहमंत्री सह बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रान्त मार्गदर्शक मंडल संयोजक श्रीकृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी जी, जिलाध्यक्ष रितेश कुमार , जिला उपाध्यक्षा रमावती देवी, जिला मंत्री रंजीत कुमार साहू , जिला सहमंत्री लाल भीमनाथ शाहदेव , जिला संगठनंत्री कार्तिक विश्वकर्मा , जिला सामाजिक समरसता प्रमुख लाल विकासनाथ शाहदेव, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख चंदन गोयल , बजरंग दल जिला संयोजक प्रियांशु कुमार , जिला सहसंयोजक अनुभव कुमार के साथ साथ प्रखंडों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

जिसमे प्रान्त द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत 28 मई से 8 जून तक विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल का प्रान्तीय अभ्यास वर्ग लगाने का निर्णय लिया गया, जिसमे झारखण्ड राज्य के सभी जिलों से कम् से कम 500 सनातनी युवा व कार्यकर्ताओं को शारीरिक, बौद्धिक तथा शस्त्र परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही अभ्यास वर्ग के अलावे विभिन्न कार्यक्रमो की भी रूपरेखा तय की गयी।30 मार्च से 6 अप्रैल तक रामोत्सव मनाया जायेगा, 10 अप्रैल को त्रिशूल दीक्षा दिवस, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर बलोपासना दिवस तथा 19 अप्रैल व 20 अप्रैल को कार्यकारिणी समिति का अभ्यास वर्ग लगाने का निर्णय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular