spot_img
Homeप्रदेशजय श्रीराम समिति के तत्वावधान में होली मिलन सह कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह...

जय श्रीराम समिति के तत्वावधान में होली मिलन सह कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह आयोजित।

प्रेम और भाईचारे का त्योहार है होली:सुषमा सिंह।

अन

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली का त्योहार:सुनील अग्रवाल।

मिका भारती।अनामिका भारती लोहरदगा: जय श्रीराम समिति के द्वारा पावरगंज स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में होली मिलन व कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष शामिल हुए l आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं को पट्टा पहना कर स्वागत किया गया तथा जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं संरक्षकों की मौजूदगी में जिला कमेटी की घोषणा की गई साथ ही जिला अध्यक्ष ने नगर अध्यक्ष के लिए दीपक साहू के नाम की घोषणा की l जिसके पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें महिला,पुरुष सदस्यों के साथ साथ संरक्षकों एवं पत्रकार बंधु भी होली के मधुर गीतों पर जमकर झूमे व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी lसंरक्षक सुषमा सिंह ने कहा कि होली की शुरुआत राधा-कृष्ण के प्रेम के प्रतीक के तौर पर बरसाने में हुई थी। कहा जाता है कि बचपन में राधा और कृष्ण अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंगों से खेलते थे,तब से ये परंपरा निरंतर बनी हुई है।

समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि होली की शुरुआत भक्त प्रह्लाद की कहानी से भी जुड़ी है। मान्यता है कि हिरण्यकश्यप के कहने पर होलिका ने प्रह्लाद को मारने के लिए आग में प्रवेश किया था। लेकिन भगवान श्री हरि की कृपा से प्रह्लाद बच गये और होलिका जल गई।तभी से बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन की परंपरा है और ये त्योहार मनाया जाने लगा।समारोह के दौरान भव्य स्नेह भोज का आयोजन किया भी गया l कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप साहू ने किया l

मौके पर जिला संरक्षक सुषमा सिंह,परमेश्वर साहू,उदय सिंह, राजेश महतो,उमेश कांस्यकार, संजय अग्रवाल,नवल अग्रवाल, शैलेश महतो,मुरली अग्रवाल, अनूप गुप्ता,अजय सोनी जीवन महतो पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन, दिनेश पांडे, विनोद सोनी,महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान,गुंजन भारती, आर्यन कुमार, अभय कुमार, सत्यम कुमार, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ता समेत सभी पत्रकार बंधु मौजूद थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular