अनामिका भारती।लोहरदगा/कैरो: लोहरदगा अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार से पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी, कुड़ू के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मांगपत्र सौंपा। प्रधान अध्यापक ने एसडीओ को बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण आए दिन विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ की जाती है। अंदर के मुख्य एंट्री गेट पर कभी शराब की बोतल फोड़ दी जाती है, तो कभी हैंडवाश युनिट तहस-नहस कर दिया जाता है। एक बार तो गमले में लगे पौधौं को भी पटक-पटक कर नष्ट कर दिया गया। अभी पानी सप्लाई वाला पाईप को कई जगह फाड़ दिया गया है। साथ ही, विद्यालय भवन की छत के प्लास्टर उखड़ कर गिर रहे हैं।भवन बनने के 13 साल बाद तक एक बार भी पूरी तरह मरम्मत नहीं हो पाई है, इसलिए पूरे भवन के नवीनीकरण की आवश्यकता है।प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने बताया कि विद्यालय के कराटे खिलाड़ी कोच देवंती कुमारी के निर्देशन में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
लेकिन खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए संसाधन नहीं है। यहां तक कि मैट भी उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रैक्टिस में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि उपरोक्त बातों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक पहल करने की कृपा करें। एसडीओ श्री कुमार ने आश्वस्त किया है कि शिक्षा और खेल हित में प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। मौके पर कोच देवंती कुमारी, संचालक विनय कुमार उपस्थित थे।