spot_img
Homeप्रदेशपलाश के अंतर्गत शंखधारा महिला विकास मण्डल द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस अधिवेशन...

पलाश के अंतर्गत शंखधारा महिला विकास मण्डल द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस अधिवेशन समारोह आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर पलाश ( JSLPS ) के अंतर्गत शंखधारा महिला विकास मण्डल, कुडू की ओर से प्रखण्ड के कुडू नवाटोली मैदान में महिला दिवस मनाया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत , जिला कार्यक्रम प्रबंधक पलाश ( JSLPS) संजय गुप्ता , कृषि विज्ञान केंद्र निदेशक श्री हेमंत कुमार, कुडू थाना प्रभारी , शंख धारा महिला विकास मंडल की अध्यक्ष बालवती देवी एवम मंच पर उपस्थित मंचासीन विशिष्ट अतिथिगण की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर संपन्न किया गया l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद के द्वारा महिला मंडलों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बोला गया की -आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं ,आज के दौर में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर हमारे देश को आगे बढ़ाने मे अपना अहम योगदान दे रही हैं ।महिला मंडल के निर्माण से महिलाओं को आज आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होने में मदद मिल है ।सखी मंडलों की सदस्यों को किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण खेती-बारी ,पशुपालन इत्यादि की आवश्यकताओं एवम उनकी मदद के लिए विभाग सदैव तत्पर हैं ।इसके साथ ही उन्होंने खेती-बारी को वैज्ञानिक तरीके से करके मल्टीनेशनल कंपनी तक पहुंच बनाने हेतु प्रेरित किया ।कृषि विज्ञान केंद्र, लोहरदगा निदेशक श्री हेमंत कुमार के द्वारा महिलाओं को आधुनिक तरीके से खेती बारी एवं पशुपालन हेतु विस्तार से बताया गया l साथ ही समाज सेविका नीरू शांति भगत एवं प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी ने भी महिला मंडल तथा शंख धारा महिला विकास मंडल के कार्यों की सराहना की ।

कार्यक्रम के दौरान कुडू प्रखंड के विभिन्न गांवों से आई हुई बच्चियों तथा महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गईlकार्यक्रम में पलाश ( JSLPS ) जिला कार्यालय की ओर से जिला प्रबंधक अमिताभ मजूमदार , बीटूस खेस , कुडू प्रखंड के मिडिया कर्मी, शंख धारा महिला विकास मंडल की सभी कार्यकारिणी सदस्य , महिला विकास मंडल किस्को एवं सेन्हा की सभी कार्यकारिणी सदस्य , शंख धारा महिला विकास मंडल कुरु के संघ समन्वयक , अकाउंटेंट , एरिया कोऑर्डिनेटर , लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर , बीपीओ नॉन फॉर्म , एफटीसी , CC , कैडर एवं कुरु प्रखंड के सभी पंचायतों की 1108 महिला मंडल की 3800 से ज्यादा दीदियां शामिल हुईं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular