spot_img
Homeस्वास्थसांसद ने सदर अस्पताल परिसर में किया मिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन ।

सांसद ने सदर अस्पताल परिसर में किया मिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन ।

अनामिका भारती।लोहरदगा:सांसद सुखदेव भगत ने सदर अस्पताल परिसर में मिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। माननीय सांसद ने इस अवसर पर कहा कि यह मिनी हॉस्पिटल मोबाइल वैन (मल्टी स्पेशियलिटी डायग्नोस्टिक्स मोबाइल मिनी हॉस्पिटल) के जरिये उपलब्ध होगा जिसमें जिला के सुदूरवर्ती गांवों में, जहां डॉक्टर की उपलब्धता कम है या समय पर पहुंचने में दिक्कत होती है, वहां इस वैन के जरिये मेडिकल सेवा उपलब्ध रहेगी। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी।

लोग अपनी मेडिकल जांच करा सकते हैं, दवाइयां ले सकते हैं। इस मेडिकल वैन में चिकित्सक, एक्स-रे मशीन,दवाइयां, लैब उपलब्ध है। यह वैन जिला के सभी प्रखंडों के सभी गांव में जायेगा।

इस वैन की उपलब्धता कोल इंडिया द्वारा सुनिश्चित की गई है। इसका संचालन एपीरोन संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण,सिविल सर्जन डॉ शम्भूनाथ चौधरी, एपीरोन संस्था के डॉ पद्म चरण बहेरा, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular