spot_img
Homeकानूननगर परिषद ने शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में चलाया अतिक्रमण हटाओ...

नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।

अनामिका भारती।लोहरदगा: नगर परिषद प्रशासक मुक्ति कीड़ो के नेतृत्व में गुरुवार को नगर के शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से मैना बगीचा क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर लगने वाले सब्जी एवं फुटकर विक्रेताओं की दुकानों को हटाया गया। प्रशासन ने इन दुकानदारों को बगल के मैदान में व्यवस्थित रूप से बाजार लगाने के लिए प्रेरित किया, ताकि भविष्य में सड़क पर अव्यवस्था और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

मैना बगीचा सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क है। अनाधिकृत रूप से सब्जी और फुटकर दुकानें लगाए जाने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रायः नागरिकों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कड़ा कदम उठाया गया। नगर परिषद प्रशासक मुक्ति कीड़ो ने स्पष्ट किया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे स्वयं अपनी दुकानों को हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की भी जाएगी।

प्रशासन की ओर से यह भी निर्देश दिया गया कि सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर व्यवस्थित तरीके से बाजार लगाने की सुविधा दी जाएगी, जिससे उनका व्यवसाय भी प्रभावित न हो और यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। इस अभियान के दौरान नगर परिषद की पूरी टीम सक्रिय रही। मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर अनिल उरांव, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, राजस्व निरीक्षक, वार्ड प्रभारी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular