अनामिका भारती।लोहरदगा:प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजकमल मिश्रा ने आज मंडल कारा लोहरदगा का निरीक्षण किया । उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कृष्णकांत मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार एवं सिविल कोर्ट निबंधक अमित कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे । पीडीजे का यह दौरा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं झालसा द्वारा दी गई गाईडलाइन के अनुसार किया गया ।
जेल में बंद विभिन्न बंदियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया की जेल में खानपान, स्वास्थ्य सुविधाएं, रखरखाव, सफाई सही है कि नहीं। उन्होंने मौके पर कई कैदियों से बातचीत कर उनके समस्याओं को जाना । मौके पर जेल अधीक्षक सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं जेलर सुबोध कुमार भी उपस्थित रहे ।

विभिन्न बंदियों ने अपनी समस्याओं को रखा इसके पश्चात एलएडीसीएस के मुख्य अधिवक्ता नसीम अंसारी को पीडीजे ने निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर बंदी को उसके केस की जानकारी होनी चाहिए, यह सुनिश्चित किया जाए । महिला बंदियों से मुलाकात कर पीडीजे ने उनकी स्थिति की जानकारी ली। अभी मंडल कारा लोहरदगा में कुल 249 बंदी संसीमित हैं।