अनामिका भारती।लोहरदगा/भंडरा: भंडरा प्रखंड के भंवरु गांव में गणपत राय भवन में एकल अभियान वन औषधि चिकित्सा शिविर जिसका सहयोगी अखिल भारतीय वन औषधि अभ्यास मंडल संभाग दक्षिण झारखंड के सजन से आप फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम के अध्यक्षता लोहरदगा जिला आरोग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश जायसवाल द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ कनाडा अहमदाबाद से लगभग 50 आयुर्वेदिक डॉक्टर की टीम एवं आप फाउंडेशन के राष्ट्रीय योजना प्रमुख डॉ मुकुल भाटिया के द्वारा लक्ष्मी माता भारत माता में दीप प्रज्वलित कर एवं शहीद गणपत राय को पुष्माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मुकुल भाटिया की योजना एवं डॉक्टर अखिल भारतीय मंडल के अध्यक्ष दो मीनू भाई प्रज्ञा एवं सचिव दो अमरेश जी शांति आश्रम के शरद चंद्र आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
लोहरदगा जिला के आप फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश जायसवाल सभी उपस्थित डॉक्टर एस ग्रामवासी बच्चों सेविका संयोग का एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा ईश्वरीय कृपा से इतने डॉक्टर की टीम लगभग 50 की संख्या में आपको स्वस्थ रखना का चिंतन करते हुए शरीर आपके बीच में उपस्थित हैं कहते हैं शरीर स्वस्थ तो मन स्वस्थ रहता है निरोग शरीर सबसे अच्छा इसी नियमित आयुर्वेद ही हर इलाज की उपचार की जननी है ।प्राचीन काल में ऋषि मुनि के द्वारा असाद रोगो का उपचार भी आयुर्वेदिक पद्धति से द्वारा ही किया जाता था जो पूर्ण सफल रहता था ।डॉ मुकुल भाटिया जी योजना पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप से बताएं की औषधि पौधा हर घर में लगाकर इनका पत्ता जड़ तना से विभिन्न प्रकार की औषधि बनाया जाता है जो सेवन करने से आदमी निरोग और स्वस्थ रहता है एनीमिया के बारे में भी बताएं कि परसों के दौरान महिला में खून की कमी हो जाने से जच्चा एवं बच्चा कमजोर जन्म लेता है। एनीमिया कैसे दूर किया जाए इसके बारे में प्रकाश डा डॉक्टर अमरेश जी अपने साथ जड़ी बूटी लेकर औषधि दवा बनाकर एवं प्रयोग विधि बताएं कनाडा से आई हुई डॉक्टर अवैध धारा सा ने भी अपने विचार रखें ।शरद चंद्र आर्य द्वारा स्वागत भाषण किया गयाइस कार्यक्रम में मुख्य मुख्य रूप से मंजू जायसवाल ,रीता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, कनकलता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल ,ममता गुप्ता लोहरदगा एकल अभियान भाग अध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल विश्व हिंदू परिषद से अनिल गुप्ता ,सत्येंद्र मिश्रा, नवीन पटेल, ओमप्रकाश, अभय महतो, अरविंद दुबे रंजीत यादव बेरिया जी सभी संयोग का एवं सेविका उपस्थित थे।