spot_img
Homeखेलस्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट मैच की तैयारी निमित्त पदाधिकारियों को...

स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट मैच की तैयारी निमित्त पदाधिकारियों को दिया गया निमंत्रण।

लोहरदगा मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि है,इसे खेल नगरी बनाना उद्देश्य हैं :धीरज प्रसाद साहू ,अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ।

लोहरदगा में इतना बड़ा और शानदार आयोजन ऐतिहासिक होगा : डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण

अनामिका भारती।लोहरदगा : लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टूर्नामेंट में दिनांक 05मार्च 25 से 08 मार्च 25 तक आई पी एल के तर्ज पर एल पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता निमित्त उपायुक्त लोहरदगा डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (आईएएस ) को आमंत्रित करते लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल एवं रणजी खिलाडी आशीष कुमार | उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने निमंत्रण स्वीकार करते हुई कहा की लोहरदगा में इतना बड़ा और शानदार आयोजन ऐतिहासिक पल होगा| इस अवसर पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा की मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि लोहरदगा है इसलिए लोहरदगा को खेल नगरी और यहाँ के खिलाडियों में छिपी प्रतिभा को मंच देना उद्देश्य है | ज्ञाताव्य हो की लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत वर्ष 2018 और 2019 में भी इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, लेकिन विगत कुछ वर्षो से कोविड और अन्य कारणों से मैच प्रभावित हुआ था लेकिन इस वर्ष 2025 में इसका आयोजन भव्य और शानदार होगा, कार्यक्रम में उद्धघाटन 5मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश तथा सदाबहार बिहारी बाबू शत्रुघन सिन्हा द्वारा किया जायेगा और संध्या को सुप्रसिद्ध बॉलीबुड सिंगर अमित गुप्ता का रंगारंग कार्यक्रम बी एस कॉलेज लोहरदगा क्रिकेट स्टेडियम के बगल में होगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular