
पूर्व सांसद सह क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी ।
एलपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होगा : धीरज प्रसाद साहू ।
- अनामिका भारती।लोहरदगा : लोहरदगा जिले के बी.एस. कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 8 मार्च तक स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से जुटा हुआ है। लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की 8 टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही है, जिससे लोहरदगा के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन की भव्यता को देखते हुए स्टेडियम के पवेलियन में जिले के दिवंगत क्रिकेटरों के सम्मान में विशेष स्टैंड बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि वे भी आराम से इस प्रतियोगिता का आनंद उठा सकें। दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रतियोगिता का उद्धघाटन 5 मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे। वहीं शाम क़ो बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दूसरे मैच का उद्धघाटन करेंगे। 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह दिन नारी शक्ति और समर्पण के प्रतीक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से महिला खिलाड़ियों को किट्स और सामाजिक कार्य कर रहीं सर्वश्रेष्ठ महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीनें भेंट की जाएंगी। फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 से 10 विधायक भी शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन और भी भव्य होगा।
- 8 मार्च को होने वाले फाइनल मैच और पूरे टूर्नामेंट का लोहरदगा और आसपास के क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी भरपूर आनंद उठाएंगे। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना साथ ही सीने अभिनेता शत्रुघन सिन्हा मुख्य आकर्षण होंगे। इस अवसर पर धीरज प्रसाद साहू ने बताया की झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता हुई है और उन्हें आमंत्रित किया गया है लेकिन अभी तक पूर्ण सहमति प्राप्त नहीं हुई है ।