spot_img
Homeप्रदेशउपायुक्त की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित।

अनामिका भारती।लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक समारहणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कौशल विकास विभाग द्वारा जिला में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के प्रगति की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमें जिला में कुल युवक-युवतियों का प्रशिक्षण, उनका सर्टिफिकेशन, असेसमेंट, प्लेसमेंट पर चर्चा की गई। इस पर उपायुक्त द्वारा जिला के युवक-युवतियों का अधिक से अधिक इनरॉल्मेंट व प्लेसमेंट किये जाने का निर्देश जिला कौशल पदाधिकारी को दिया गया।

उपायुक्त द्वारा जिला में आवासीय और गैर-आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालों की संख्या व उनके प्लेसमेंट की स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, जिला उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कौशल पदाधिकारी ज्योत्सना दास, पीपीआइए फेले हेमलता बजाज समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular