विकास वर्मा और राजेंद्र वर्मा के बीच महामुकाबला।
चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज से आग्रह है मतदान कर समाज को मजबूती प्रदान करें : राजकुमार वर्मा / निश्चय वर्मा ।
अनामिका भारती।लोहरदगा : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में लोहरदगा चंद्रवंशी समाज का चुनाव दिनांक 2 मार्च को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक यदुवीर चंद्रवंशी धर्मशाला में मतदान के द्वारा होगा | इस अवसर पर चुनाव पर्वेक्षक राजकुमार वर्मा, निश्चय वर्मा, शशि वर्मा, संजू वर्मा और राजू वर्मा ने सभी चंद्रवंशी समाज के मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गया है। अपना आधार कार्ड दिखा कर मतदान कर सकते है | इस अवसर पर राजकुमार वर्मा और निश्चय वर्मा ने कहा की चंद्रवंशी समाज की आबादी लगभग 8 हजार है लेकिन कोई भी पार्टी चंद्रवंशी समाज से वोट भी नहीं मांगता है साथ ही समाज में हमेशा दो दो नगरपरिषद के पार्षद है, डॉक्टर इंजिनियर और अधिवक्ता भी है लेकिन समाज से जुड़ाव नहीं होने के कारण दिनों दिन निरंतर गिरावट होने से समाज को आगे बढ़ाने में दिक्कत होती रही है,
पूर्व मंत्री सधनु भगत द्वारा 5 लाख रुपैया चंद्रवंशी धर्मशाला निमित्त 2004-2005 में दिया गया था तब तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय त्रिवेणी राम और सचिव किशोर कुमार वर्मा तथा स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह, रामोतार वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा, स्वर्गीय मोहन राम वर्मा, स्वर्गीय बालकिशोर राम, स्वर्गीय कृष्णा राम वर्मा, मनिंन्द्र प्रसाद, कनक वर्मा, भोला राम वर्मा,स्वर्गीय पारस राम वर्मा, लखन वर्मा की अहम् भूमिका रही थी, जिनके नेतृत्व में यदुवीर चंद्रवंशी धर्मशाला का निर्माण हो सका था लेकिन आज धर्मशाला की जीर्णोद्धार की सख्त आवस्यकता है, साथ ही समाज एकजुट रहेगा तो समाज के युवाओं को दिशा और दशा परिवर्तन किया जा सकेगा, उच्च योग्यताधारी शिक्षित युवाओं को सम्मानित करके प्रेरित किया जायेगा साथ ही कोचिंग सेंटर खोल कर गरीब परिवार के बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी कराया जायेगा साथ ही समाज को जिला में महत्वपूर्ण स्थान दिलाकर चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज की गरिमा वापस लाया जा सकेगा | उन्होंने सभी मतदाताओं से मतभेद भुला कर समाज को आगे बढ़ाने विकास कराने के लिए मतदान करें यही लोकतंत्र की असली पहचान है | सचिव पद में गुंजन कुमार वर्मा और दीपनारायण सिंह तथा कोषाध्यक्ष में अमित वर्मा तथा श्याम सुन्दर वर्मा के बीच मुकाबला है ।