अनामिका भारती।लोहरदगा: जिला के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही से कोराम्बे भाया मुरपा, घाटा गगेया पथ का निर्माण डेढ़ वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है जिसके कारण जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस क्षेत्र की जनता लोहरदगा के माननीय सांसद सुखदेव भगत से इस समस्याओं से अवगत कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र करने की मांग किए थे। सांसद सुखदेव भगत के निजी सहायक सह कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू गुरुवार को इस सड़क के संवेदक विजय साहू के प्रोजेक्ट मैनेजर कुंवर सिंह से वार्ता कर उन्हें बताया कि सांसद विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। डेढ़ वर्षो से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है
जिससे जनता को आगमन में काफी परेशानी हो रहा है। जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश सांसद ने दिया है। प्रोजेक्ट मैनेजर कुंवर सिंह ने श्री साहू को बताया कि इचरी ग्राम में हमलोग क्रेशर लगा दिये है। आठ दिन के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का उन्होंने आश्वासन दिया।