अनामिका भारती।लोहरदगा:विश्व हिंदू परिषद लोहरदगा के नवमनोनित अध्यक्ष रितेश कुमार के घर पहुँचकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु के साथ साथ ज़िला युवा मोर्चा के बाल्मीकि साहू, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मिथुन तामेड़ा ने रितेश कुमार को अंगवस्त्र ओढ़ाकर विहिप् जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि आशा है रितेश कुमार के विहिप् अध्यक्ष बनने पर पूरा ज़िला में सनातन समाज एकसूत्र में बंधेगा और सनातन एकता को मजबूती मिलेगी।
रितेश कुमार समाजहित में काम करते रहने वाले एक सशक्त व कर्तव्यपरायण व्यक्तित्व के धनी है, ये यदि किसी संगठन को आगे बढ़ाने का दायित्व लेते है तो फिर अपना 100 प्रतिशत समर्पण देकर संगठन का मजबूती के लिये काम करते हैं। उम्मीद है इनके अगुवाई में जिला में सम्पूर्ण सनातन समाज एकजुट होगी और सनातन समाज को आगे बढ़ाने में पूरा साथ देगी।