अनामिका भारती।लोहरदगा:लोकसभा के स्पीकर ने लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को लोकसभा याचिका समिति का सदस्य बनाए हैं यह जानकारी उत्पल कुमार सिंह प्रधान सचिव ने पत्र के माध्यम से सांसद को दिया ।याचिका समिति के अध्यक्ष सांसद चंद्र प्रकाश जोशी को बनाया गया है यह 14 सदस्यी समिति है। लोहरदगा लोकसभा के सांसद के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें बड़े-बड़े दायित्व दिया जा रहा है। इससे पहले सांसद सुखदेव भगत को लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ करने के प्रावधान वाले विधेयक पर विचार करने हेतु गठित संसद की संयुक्त समिति जेपीसी का सदस्य बनाया गया उसी प्रकार कोयला, खान एवं इस्पात संसदीय स्थायी समिति के सदस्य ,देवघर एम्स के स्थायी सदस्य बनाया गया है ।यह लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए गौरवान्वित की बात है कि उनके सांसद के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें बड़े-बड़े दायित्व से दिए जा रहे हैं।
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145