spot_img
Homeलाइफस्टाइलमहाशिवरात्रि पर गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ निकलेगी शिव बारात।

महाशिवरात्रि पर गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ निकलेगी शिव बारात।

सनातनियों ने महाकुम्भ स्नान में अपनी धार्मिक निष्ठा को दर्शाया उसी प्रकार भोलेनाथ की बारात में शामिल होकर अपनी सनातनी व चट्टानी एकता का परिचय दें: रितेश कुमार, विहिप् अध्यक्ष।

अनामिका भारती।लोहरदगा: ज्ञातव्य हो कि दशकों पूर्व से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव बारात निकालने की परपंरा निर्बाध रूप से लोहरदगा नगर क्षेत्र में चलते आ रही है। इस क्रम एवं परम्परा को जारी रखते हुए स्थानीय गुदरी बाजार अवस्थित ठाकुर बाड़ी से गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ शिव बारात निकाली जायेगी, जो ऊपर बाज़ार, राणा चौक

, लहेरी मुहल्ला, तिवारी दुरा, हटिया गार्डन बालिका स्कूल, थाना रोड होते हुए बड़ा तालाब अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर तक जाएगी फिर पुनः पूजा अर्चन के बाद मेन रोड, थाना टोली, शास्त्री चौक, गुदरी बाजार होते हुए महावीर चौक, ईस्ट गोला रोड शिव मंदिर में पहुंचकर शिव बारात का द्वार लगेगा व द्वार पूजा होगी। जहाँ पर बारातियों का स्वागत ठंडई वे जलपान के साथ किया जायेगा। अतः अपने ईष्ट भगवान महादेव भोला शंकर, नीलकंठ भोलेनाथ व माँ उमा पार्वती के शुभ विवाह के अवसर पर निकलने वाली बारात में आप सभी सनातन युवा साथी एवं अभिवावक शामिल होकर अपनी सनातनी व चट्टानी एकता का परिचय देने के साथ साथ धार्मिक समर्थन व समर्पण का परिचय दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular