अनामिका भारती लोहरदगा:महाकुंभ दर्शन आस्था और विश्वास की डोर पूरे विश्व को सनातन समाज की शक्ति का आभास करवा रहा है l सनातन समाज की शक्ति संस्कृति और आस्था का ही परिणाम है कि 60 करोड़ भक्तों का जन सैलाब संगम में डुबकी लगा चुका है और यह आंकड़ा 65 करोड़ पार करेगा जो रेलवे स्टेशन एवं सड़क मार्ग में देखा जा सकता है । हर दिन करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे है। लोहरदगा से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु रोज प्रस्थान कर रहे हैं ।जय श्री राम समिति के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में बस से महिला पुरुष बच्चे निकल रहे है जो कल प्रयागराज संगम में डुबकी लगाएंगे l तत्पश्चात राम जी की नगरी अयोध्या,काशी विश्वनाथ एवं विंध्याचल मंदिर में पूजा अर्चना कर संपूर्ण सनातन समाज के लिए सुख शांति की कामना करेंगे l जय श्रीराम, प्रयागराज की जय, काशी विश्वनाथ की जय,विंध्याचल मैया के जयकारों के साथ जय श्रीराम समिति जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने भगवा झंडा दिखलाकर बस को रवाना किया l इस मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी,रमेश राय उर्फ गुडु, राजकिशोर प्रसाद, जिला महामंत्री प्रदीप साहू, जीवन राज मेहता,आर्यन कुमार, रूपेश गुप्ता,सुरेंद्र उरांव,बबीता देवी,सोनू ठाकुर,विक्रम कुमार समेत सैकड़ो महिला,पुरुष भक्तगण मौजूद थे l
जय श्री राम समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं का जत्था निकला प्रयागराज।
RELATED ARTICLES